सोनभद्र : जिला नोडल अधिकारी व अपर मुख्य सचिव रमारमण ने शनिवार को कलेक्ट्रेट मीटिग हाल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कोरोना व संचारी रोगों के रोक-थाम, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, बाढ़ नियंत्रण आदि बिदुओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की.
कहा कि जिले में कोरोना व संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए घर-घर किए जा रहे सर्वे को अच्छे ढंग से किया जाय. इस दौरान सामाजिक दूरी व संक्रमण से बचाव की जानकारी दें. सांस की बीमारी और कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को चिह्नित किया जाय. आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीमों को सुरक्षा दी जाय. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में 12 जुलाई तक सघन रूप से विशेष स्वच्छता, साफ-सफाई, सैनिटाजेशन का अभियान में और तेजी लायी जाय. उन्होंने कहा कि सैम्पलिग जांच कराने वाले लोगों की निगेटिव रिपोर्ट लोगों को समय से उपलब्ध कराने के लिए सिस्टम और मजबूत किया जाय. कहा कि आइसोलेशन वार्ड की क्षमता के अनुसार मरीजों की बेहतर देख-भाल करते हुए उनको स्वास्थ्य लाभ दिया जाय. इसमें जिलाधिकारी एस. राजलिगम, एसपी आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ अजय कुमार द्विवेदी, एडीएम योगेन्द्र बहादुर सिंह, सीएमओ डा. एसके उपाध्याय आदि थे.