मुंबई.महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 7862 नए मामले सामने आये, 5366 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और 226 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 2,38,461 तक पहुंच चुकी है. अब तक कुल 1,32,625 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया है और 9,893 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है. मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आये, 73 मरीजों की मौत दर्ज की गयी और 2,183 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया. बृहन्मुंबई नगर निगम के अनुसार राजधानी में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90,149 तक पहुंच चुका है, 61,934 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5,202 संक्रमितों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. राज्य में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 6875 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या 2,30,599 तक पहुंच गयी थी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वीरवार तक राज्य में 1,27,259 मरीज स्वस्थ हो चुके थे और 93,652 मामले सक्रिय थे और कुल 9,667 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत दर्ज की गयी थी.