बच्चे की मालिश का समय करे तय नहीं तो फायदे की जगह होंगे नुक्सान

यह तो हम सभी जानते हैं कि मालिश करने से बच्चे को काफी फायदा होता है और शायद यही कारण है कि बच्चे के जन्म के बाद घर के बड़े-बुजुर्ग उसकी मालिश करने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चे की मालिश करने का भी एक तरीका होता है। अगर आप उस तरह से बच्चे की मालिश नहीं करते तो इससे बच्चे को फायदा होने के स्थान पर नुकसान होता है। तो चलिए जानते हैं बच्चे की मालिश करने के सही तरीके के बारे-

एक बात हमेशा याद रखें कि कभी भी बच्चे को कुछ खिलाने से तुरंत पहले और बाद में बच्चों की तेल मालिश नहीं करनी चाहिए। इससे उन्हें उल्टी हो सकती है। मालिश करने के बाद दूध पिलाने में कम से कम आधा घंटे का गैप अवश्य रखें।
इसके अतिरिक्त अगर आपने बच्चे की मालिश की है और आप उसे नहला रहे हैं तो कभी भी ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें। फिर चाहे मौसम कोई भी हो, शिशु को हल्के गर्म पानी से ही नहलाना चाहिए अन्यथा उसे जुकाम हो सकता है। इसके अतिरिक्त मालिश करने के बाद कम से कम 15 मिनट बाद ही उसे नहलाएं। मालिश करने के तुरंत बाद उसे नहलाने से बचें।

अन्य समाचार