ढीली और सुकड़ी हुई स्किन को टाइट करने के लिए एभाद कारगार है ये घरेलू नुस्खा, आप भी जानिए

चुकंदर में आयरन, बी6, फोलेट, विटमिन सी, और फॉसफोरस जैसे कई पोषक तत्व और ऐंटी-इनफ्लेमेटरी जैसे तत्व पाए जाते हैं,जो काफी समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करता है।

वहीं बढ़ती उम्र के साथ ही आपको झुर्रियों की समस्या होने लगती है। वहीं अगर आप भी झुर्रियों के चलते परेशान हैं तो हम आपको इससे छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। यह घरेलू उपाय है चुकंदर से बना सीरम। इसके लिए आप हर रोज चुकंदर का एंटी एजिंग ग्लो सीरम यूज करें। इससे आपको काफी फायदा मिलेगा। इसी बीच हम आपको आज चुकंदर से बना सीरम बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। सामग्री चुकंदर- 1, गुलाबजल - 5-6 चम्‍मच,एलोवेरा जेल - 1 चम्‍मच, कैस्‍टर ऑयल - 1/4 चम्‍मच,
सीरम बनाने का तरीका १ इसके लिए सबसे पहले चुकंदर को छीलकर धो लें। २ इसके छोटे छोटे पीस बनाकर बाउल में रखें। ३ इन टुकड़ों को गुलाब जल में कम से कम 30 मिनट के लिए भिगोएं। ४ बाद में इन टुकडों को दूसरी कटोरी में रख दें। आप देखें कि अब गुलाब जल पूरी तरह से लाल हो चुका होगा। ५इसमें अब एलोवेरा जेल मिलाएं और इसके बाद कैस्टर ऑयल। इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

अन्य समाचार