कोविड-19: दिल्ली में जानिए क्या है ताज़ा हालात?

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी नई दिल्ली में कोरोना वायरस के 2089 नए मरीज सामने आए, 2468 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 42 लोगों की मौत हो गई।

इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट इन पर छपी खबर के अनुसार, नए मरीज सामने आने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 9 हजार 140 हो गई है।
इन मरीजों में से 86,694 लोग कोरोना को हराकर ठीक हो चुके हैं और 3300 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में जांच की संख्या में खासा इजाफा हुआ है जबकि मृत्युदर में हल्की गिरावट आई है और संक्रमण के मामलों में बेतहाशा इजाफा का पहले जो पूर्वानुमान लगाया गया था, वैसी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई।

अन्य समाचार