क्या आप जानते है कि मरते समय रावण की उम्र क्या थी।

यह कह पाना तनिक कठिन है क्योंकि यह अब तक कोई पता नहीं लगा पाया है कि रावण की आयु कितनी थी । रावण के बारे में एक बात बहुत प्रचलित है कि उसने अपने जितनी बार भी तपस्या की उस का अधिकतम समय 10000 वर्ष था अर्थात उसकी प्रत्येक तपस्या 10000 वर्ष लेती थी । इस प्रकार यदि सोचा जाए तो रावण की आयु कई लाख वर्ष थी । रावण के समकालीन राजराजेश्वर चक्रवर्ती सम्राट कार्तवीर्य सहस्रार्जुन 25 वें सतयुग में थे अर्थात 25 वें महायुग में थे और रावण की मृत्यु इस महायुग अर्थात 28 वें महायुग में हुई जो कि आज का समय है । इससे हम पता लगा सकते हैं रावण कई युगों से जीवित था ।

अन्य समाचार