बारिश की रिमझिम फुहार जब धरती से मिलती है, तो मिट्टी की सौंधी-सौंधी मन को आनंदित कर देती है. चारो तरफ मौसम खुशनुमा हो जाता है, चिलचिलाती धूप और गर्मी के बाद बारिश की बूंदे न सिर्फ दिल को सुकून देती हैं, बल्कि व्यक्ति के दिल में छिपी कई इच्छाओं को भी जन्म दे देती हैं.
लड़कियों के भी कुछ ऐसा ही साथ होता है. आइए जानते हैं बारिश के मौसम में लड़कियो का मन क्या करने को करता है?
बारिश में नहाने का :-
बारिश देखते ही सबसे पहले लड़कियों के मन मे आता है की वह बारिश में जम कर भीगे, गर्मी और उमस के बाद तन के साथ मन को भी बिगौती बारिश की बोछार मन को बड़ा सुकून देती हैं, बल्कि सूरज से झुलसी त्वचा के लिए भी एक वरदान का काम करती हैं.
पकौड़े खाने का :-
लड़की हो या लड़का बारिश देखते ही हर किसी का मन चाय के साथ मूंग के गरम पकौड़े खाने को करता है. लड़कियों को तो वैसे भी चटोरी कहा जाता है, फिर व ये मोका कैसे छोड़ सकती है, बारिश हुई नहीं कि उनकी फरमाइश शुरू हो जाती है.
बाईक पर घुमने का :-
लड़कियां का बारिश देखते ही मन करता है की वह अपने पार्टनर के साथ बाईक पर कहीं लॉन्ग ड्राइव पर घुमने जाएं, बारिश की हल्की-हल्की बोछारो के बीच अपने पार्टनर के साथ बाईक पर पीछे बैठ कर बारिश का मजा दिल क सुकून देता है.
बारिश को निहारना :-
लड़कियों को अपने घर की बालकनी से बारिश को घंटों तक निहारना बहुत अच्छा लगता है. हरी भरी हरियाली के बीच बारिश को निहारना आंखों को काफी सुकून देता है.
पार्टनर के साथ भीगना :-
हर लड़की कि चाहत होती है की वह बारिश में अपने पार्टनर के हाथों में हाथ डाले सड़कों पर घूमे.