नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अब नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में एक अधिवक्ता ने ट्विटर पर ट्वीट करके कुछ जानकारियां शेयर की है जिसके अनुसार सुशांत सिंह राजपूत की हत्या नहीं बल्कि हत्या हुई थी।
अधिवक्ता द्वारा दिए गए दलील:
1.जो व्यक्ति तैर सकता है वह कभी डूब के नहीं मर सकता वैसे ही जो व्यक्ति अपने हाथों पर खड़ा हो सकता है वह कभी फांसी नहीं लगा सकता। इससे उनका मतलब यह था कि संत सिंह राजपूत अपने हाथों में खड़े होने की क्षमता रखते थे इसलिए अगर उनका दम जैसे घुटने लगता वे अपने हाथों से रस्सी को खींच कर उस पर लटक जाते और फंदा खोल लेते।
2. फिर उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मरने की वजह लटकना बताया लेकिन मरने की वजह दम घुटना भी हो सकती है और यह कानून के साथ खिलवाड़ है।हालांकि यह जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि पुलिस वैसे ही चीजों को जल्द सुलझाने की कोशिश करती है ताकि उनकी नंबर ऑफ सॉल्व्ड केसेस बढ़ सके जो कि कभी-कभी सच के साथ भी नाइंसाफी हो जाता है।
3. अगर लोग यह सोचते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को फिल्में नहीं मिल रही थी तो मैं आपको बता दूं कि फिल्म निर्माता आनंद गांधी अपने फिल्म इमरजेंसी के लिए सुशांत सिंह राजपूत को साइन कर चुके थे।दरअसल इरफान खान की मौत के बाद उन्होंने सुशांत को अपनी फिल्म में हीरो बनाया था। साथ ही इमरान जाफरी ने भी उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल दिया था।
4.एक हफ्ते पहले ही उनकी एक्समैनेजर ने भी चौधरी मंजिल से छलांग मारकर आत्महत्या कर ली थी पूर्णविराम यही नहीं बल्कि उनके और दो साथियों ने आत्महत्या की थी(मनमीत ग्रेवल,प्रेक्षा मेहता)। हालांकि हमे पता नहीं कि वह सुसाइड था या कुछ और।
5. उन्होंने फिर लिखा कि सुशांत को लटके हुए देखते समय घर में सिर्फ 3 लोग थे और तीनों ने यह कहा कि सुशांत पर्दे की मदद से लटके हुए थे। लेकिन उनकी गले पर जो निशान बना है वह किसी प्लास्टिक के रस्सी का है।
6. उन्होंने कहा कि पुलिस के अनुसार सुशांत ने 9:00 पर अपनी बहन से बात की और 9:30 में अपने रूम से निकलकर अनार का जूस पिया। वाकई में, शायद जूस पीने के बाद उनका मूड चेंज हो गया हो। हम कह नहीं सकते।
इस वाक्य से वह ये चाहती है यह क्या कोई व्यक्ति 9:00 बजे किसी से अच्छी तरीके से बात करते हैं आधे घंटे बाद जूस पीते हैं और फिर उसके एक से डेढ़ घंटे बाद खुदकुशी कर लेते हैं क्या यह संभव है कि क्या कोई जूस पीकर मरने जाए।
7. आगे उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि ऐसी भी बात है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें बॉलीवुड से बैन कर दिया गया और वह सिर्फ अब टीवी शो या वेब सीरीज ही कर सकते हैं।
8.रात में सुशांत सिंह राजपूत अपने दोस्तों के साथ पार्टी भी की थी और वे लगातार अपने परिवार से संपर्क में भी थे। ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि उन्होंने डिप्रेशन की वजह से खुदकुशी कर ली। यहां तक कि अगर वे डिप्रेशन में होंगे भी तो कोई उनकी इस हालत के पीछे रहकर हत्या की साजिश भी बन सकता है।
9.सुशांत सिंह राजपूत के पिता से मिलने गए पप्पू यादव ने भी यह बात कही कि वह खुद से आत्महत्या कर के मरने वाला लड़का नहीं था। उसकी हत्या की गई है। ऐसा इल्जाम सुशांत के मामा और परिवार वालों ने भी लगाया है। सुशांत के परिवार वालों को मुंबई पुलिस के जरा भी भरोसा नहीं है क्योंकि वह सभी बड़े बड़े नेताओं और सेक्टरों से मिले हुए हैं।
10. सुशांत सिंह राजपूत के घर की सारी सीसीटीवी कैमरा आत्महत्या की एक रात पहले से बंद क्यों थी।
11. आत्म हत्या वाले दिन के पिछले रात को सुशांत सिंह राजपूत के घर पर उनका दोस्त क्या करने आया था।
12. अंदर से लगातार चिल्लाने की आवाजें आ रही थी जो कि खुशी की थी। क्या यह किसी प्रकार के डिप्रेशन का संकेत देती है।
13. सुशांत अपनी आत्महत्या के 2 घंटे पहले से बाहर टहल रहे थे और वह अच्छे मिजाज ने भी थी।
14.पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जिस कपड़े से सुशांत ने फांसी लगाई उस पर मात्र लेफ्ट हैंड के तीन उंगलियों के निशान पाए गए जो कि अंगूठे, बीच वाली उंगली, और छोटी उंगली के थे।हम सब जानते हैं कि सुशांत लेफ्टी नहीं थे तो फिर लेफ्ट हैंड कि मदद से वे खुद को कैसे लटका सकते हैं।
15.सामान्यत इस प्रकार की खुदकुशी में लोगों की आंखें फैल जाती हैं और हाथ जकड़ जाते हैं, लेकिन सुशांत के केस में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।
16. सुशांत सिंह राजपूत के रूम का डुप्लीकेट चाबी कहां गायब हो गया।
17.सुशांत ने अपनी गर्लफ्रेंड रिया से भी कहा था कि "अगर मैं तुम्हारे साथ रहूंगा तो मुझे कोई ना कोई मार देगा"
18. घटना के कुछ दिन पहले ही रिया चक्रवर्ती ने अपने टि्वटर हैंडल से सारी सुशांत के साथ खींची फोटोस डिलीट कर दीं।
19.महेश भट्ट ने एक शो में एक बार कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत को एक दिन आत्महत्या करना पड़ेगा। क्या यह सिर्फ एक संयोग था या फिर कुछ और क्योंकि रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के रिश्तों के बारे में सभी लोग जानते हैं।
20. जब कोई खुदकुशी करता है तो उसकी गर्दन की हड्डी टूट जाती है लेकिन सुशांत के केस में पोस्टमार्टम में कहा गया कि मौत की वजह अस्फिक्सिएशन बताई गई है। जोकि किसी को तकिए से दम घुट कर मार देने पर भी कही जाती है।
21. यदि किसी ने सुशांत की पार्थिव शरीर को देखा होगा तो क्या आपने यह नोटिस किया कि सुशांत के पैर एक दूसरे पर चढ़े हुए थे जो कि सीधा इशारा करते हैं कि किसी ने उनके दोनों पैरों को जोर से दबा कर रखा था ताकि हत्यारा अपने काम को आसानी से अंजाम दे सके।
22.यही बात सुशांत के हाथों के साथ भी है, सुशांत के दोनों हाथ पूरी तरह से फैले हुए हैं। कौन से आदमी अपने हाथों को पूरी तरह फैला कर खुदकुशी करता है।
और तो और सुशांत के के दाएं हाथ पर लाल रंग के गहरे निशान हैं जिसे सभी लोगों ने नोटिस नहीं किया। वे निशान दर्शाते हैं कि किसी ने उनके हाथों को जोर से पकड़ कर रखा था ताकि वे हिलडुल ना सके।
23.बिना सुसाइड नोट के पुलिस यह कैसे कह सकती है कि यह पूर्ण तरह से आत्महत्या है। और वह 5 डायरी जो कि पुलिस को घटनास्थल पर मिली उन्हें पुलिस क्यों नहीं सार्वजनिक करती।
24.सुशांत की मौत से 1 दिन पहले उनके घर के सीसीटीवी कैमरों को खराब कर दिया गया तो भी पुलिस इतनी गहनता से जांच क्यों नहीं करती। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह घर एक ऐसा घरचा जहां सेलिब्रिटी ठहरते थे तो वहां पूरी सुरक्षा मौजूद होनी चाहिए थी।
25. सुशांत के रूम की डुप्लीकेट चाबी कहां गई। आखिर उसके पीछे की कहानी क्या है।
26.मीडिया में यह खबर काफी चर्चित हुई है कि सुशांत ने अपनी मौत से 3 दिन पहले अपने सारे कर्मचारियों को पैसे दिए थे लेकिन हम या नहीं भूल सकते कि हर आदमी अपने कर्मचारी को एक से 15 तारीख के बीच ही पैसे देता है तो फिर इसमें इतनी बड़ी बात क्या है। यह कभी साबित नहीं करता सुशांत ने आत्महत्या की है।
27.आखिर सुशांत की मौत के बाद महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने सुशांत की मानसिक स्थिति खराब होने का इतना ज्यादा हल्ला क्यों मचाया। अगर उन्हें पहले से यह बात पता थी तो उन्होंने पहले मीडिया में यह बात क्यों नहीं बोली। आखिर वे आत्महत्या डिप्रेशन जैसी बातें बोलकर क्या छिपाना चाहते हैं।
28.सुशांत की मौत के बाद पूरे ट्विटर पर सुशांत के फेक आईडी से 3 ट्वीट प्रसारित की गई ताकि लोगों का ध्यान असली हत्यारे से हटाया जा सके।
29. इसके बाद सभी लोग सलमान खान, करण जौहर और बॉलीवुड के पीछे पड़ गए लेकिन सभी ने यह एंगल मिस कर दिया कि कोई हत्यारा भी इसके पीछे हो सकता है।
30.हमने आज तक सुशांत सिंह राजपूत का एक भी ऐसा ट्वीट नहीं देखा जिसमें उन्होंने ड्रग्स, डिप्रेशन आदि जैसे चीजों की जिक्र तक किया हो।
आत्महत्या की बात सिर्फ लोगों को हत्या वाली बात से हटाने के लिए की जा रही है।
अलविदा सुशांत ???
आप जिंदगी भर हमारे लिए सबसे अच्छे एक्टर रहोगे।
मैं यह पोस्ट अपने चैनल पर पांचवीं बार पब्लिश कर रहा हूं। क्योंकि मैं चाहता हूं सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले। वे ऐसे व्यक्ति नहीं थे जो कि खुद आत्महत्या कर सकें। आज उनकी मौत का 24 वां दिन है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई भी निर्णायक फैसला नहीं लिया है। उनकी हत्या को लगातार आत्महत्या बताया जा रहा है ना ही सरकार किसी भी तरह का सीबीआई जांच बैठा रही है। कोई इस पर कुछ नहीं बोल रहा है सारी बॉलीवुड इंडस्ट्री चुप बैठी हुई है।
वह व्यक्ति जिसके पास सब कुछ था। पैसा था शोहरत था इज्जत था प्यार था तो फिर वह डिप्रेशन में कैसे जा सकता है वह भी सिर्फ पांच से छह फिल्मों से निकालने पर। वह अगर एक बार यह कह देते कि मुझे इन डायरेक्टरों ने जानबूझकर अपनी फिल्म नहीं लिया तो पब्लिक खुद पर खुद कई बॉलीवुड इंडस्ट्री के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को सबक सिखा देती। वह कभी सुसाइड कर ही नहीं सकते थे। सीसीटीवी कैमरे में एक बहुत बड़ी चीज का खुलासा हुआ है। जिस दिन पुलिस सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी को उनके घर से निकालने गई थी उस दिन एक काले रंग के कपड़े में लड़का एक बैग में कुछ घर के घर के अंदर से बाहर जा रहा था। क्या यह हत्यारे से मिला हुआ था क्योंकि पुलिस ऐसी लापरवाही कैसे कर सकती है कि इतने बड़े सेलिब्रिटी की मौत के बावजूद किसी को अंदर घुसने की अनुमति मिल गई। हम लोगों को मिलकर आवाज उठना होगा और इस पोस्ट को इतना शेयर करना होगा कि हर आदमी तक इसकी आवाज पहुंचे। हमारे द्वारा शेयर की गई पोस्ट में से अगर 10% लोग भी आवाज उठाएंगे तो इसे सुशांत की आत्मा को शांति मिल सकती।
धन्यवाद