अब कोरोना मरीजों को मिल सकेगा एसी रूम, पढ़े पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा के जिम्स में एक नयी सुविधा प्रारम्भ हो गई है। नयी सुविधा के तहत कोरोना मरीज एसी रूम बुक कर सकेंगे। संस्थान में अभी 35 कमरों में 50 मरीज भर्ती किए जा सकेंगे।

कमरों में शौचालय व एसी की भी सुविधा होगी। सिंगल बेड वाले रूम के लिए 3000 व डबल बेड वाले रूम के लिए 2 हजार रुपये रोजाना के हिसाब से शुल्क देना होगा। आईसीयू शुल्क अभी तय नहीं किया गया है।
इसकी 5000 रुपये से अधिक होने की आसार है। प्राइवेट कमरों को तीसरे व चौथे फ्लोर पर बनाया गया है। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डा। आर के गुप्ता का बोलना है कि 90 प्रतिशत तैयारी पूरी है। यह नए कमरे अस्पताल में उपस्थित 250 कमरों के अलावा है।
डा। गुप्ता का बोलना है कि कमरों में शौचालय व एसी की भी सुविधा होगी। इससे मरीजों को बाहर नहीं निकलना पड़ेगा। उन्होंने बोला कि हम क्वलिटी सुविधाएं वाजिब मूल्य पर मुहैया करा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में कई बार मरीजों ने ऐसी सुविधाओं की जानकारी ली थी व इसके लिए शुल्क अदा करने की ख़्वाहिश जताई थी। गुप्ता ने बोला कि कमरे के शुल्क में ट्रीटमेंट जिसमें बेसिक मेडिसिन जैसे कि एचसीक्यू, रुटीन एंटीबायोटिक्स, खाना आदि शामिल है। एक्सपेरीमेंटल थेरेपी के लिए शुल्क अलग से अदा करना होगा।
सरकारी सहायता के अतिरिक्त संस्थान ने तीन महीनों में लगभग 3 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अस्पताल से 520 से ज्यादा मरीजों को अच्छा होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब 100 बेड व बढ़ाने की कवायद चल रही है। इसके अतिरिक्त अस्पताल में 20 वेंटिलेटर भी हैं। डा। गुप्ता का बोलना है कि अगर हम कुछ रेवेन्यू जनरेट कर सकें तो हम अपने स्टॉफ को इंसेटिव दे सकेंगे। हमारे पास पैसे की लगातार कमी हो रही है ऐसे में हम एनजीओ से मास्क व ऑक्सीजन सपोर्ट की उम्मीद करते हैं।

अन्य समाचार