उज्जैन, 9 जुलाई (आईएएनएस)। भले ही हिस्टीशीटर विकास दुबे उत्तर प्रदेश की पुलिस को सात दिन तक चकमा देने में कामयाब रहा, मगर वह मध्य प्रदेश के उज्जैन के महाकाल मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी की नजरों से नहीं बच सका। महाकाल मंदिर के एक दुकानदार और सुरक्षा कर्मी की बदौलत विकास दुबे को पकड़ लिया गया।उज्जैन के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया है, विकास दुबे जब मंदिर में दर्शन करने पहुंचा तो एक दुकानदार को उसके हुलिया के आधार पर शक हुआ। बाद में यही बात निजी सुरक्षा एजेंसी के एक कर्मचारी ने पकड़ी और जब संबंधित से पूछताछ की गई तो उसने खुद के विकास दुबे होने की पुष्टि की।
सूत्रों का कहना है कि विकास दुबे पीछे के दरबाज से मंदिर में दर्शन के लिए गया था। उस पर एक सुरक्षाकर्मी लगभग दो घंटे तक नजर बनाए रखा और बाद में उसकी पहचान हुई और पकड़ा गया। इस सुरक्षाकर्मी की सजगता की बदौलत विकास को मंदिर से निकलने से पहले ही घेर लिया गया।
-आईएएनएस