आज हम बात करेंगे दाद और खुजली (ringworm itching) होने के कारण क्या क्या होते है क्योंकि दाद और खुजली ऐसी बीमारी है जिससे कोई भी अछूता नही जिस किसी से भी पूछो वो यही कहता कि भाई यह बहुत खतरनाक बीमारी है तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे कि आखिर वो कौन कौन से कारण है जिनसे दाद और खुजली फैलने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि यह एक संक्रामक रोग है जो छूने से हाथ मिलाने से फैलता है ।
मूंग दाल खाने के इन फायदों को सुनोगे तो उछल पड़ोगे
मोतियाबिंद होने पर अपनाए यह चमत्कारी उपचार
इन घरेलू नुस्खों से 2 दिनों में निजात पाए दाद खाज खुजली से
हार्ट अटैक के इन सामान्य दिखने वाले लक्षणों को ना करें…
यदि आपके किसी दूर के भुआ के बेटे या किसी दूर के रिश्तेदार भी इस बीमारी से ग्रसित है और आप उसके संपर्क में है तो पूरी पूरी संभावना है कि आप भी इस रोग के चपेट में आ सकते हैं।
अगर किसी एक व्यक्ति को पहले से खाज-खुजली है तो दुसरे को प्रत्यक्ष संपर्क से होने की संभावना और बढ़ जाती है।
अगर आप साफ़ सफाई का कम ध्यान देते है, तो खाज बनाने वाली कीड़ा आपके गन्दगी वाले त्वचा पर पैदा हो सकती है। इसके अलावा गंदे कपडे का इस्तेमाल करने से, दुसरे का टॉवल या वस्त्र के इस्तेमाल से, किसी दुसरे का कोई संक्रमित सामान इस्तेमाल करने से या किसी भी तरह की संक्रमित संपर्क से।
खाज-खुजली होने के और भी कुछ वजह हो सकती है। जैसे - छोटे बच्चो के संपर्क में आने से, जानवरों के संपर्क में आने से, सक्रीय सम्भोग से स्त्री या पुरुष को इत्यादि।
ज्यादा मानसिक चिंता और तनाव के वजह से भी खुजली आपके शरीर में पैदा हो सकती है। अतः अपने मश्तिष्क को शांति और आराम दें, इसके लिए आपको योगा (Yoga) और ध्यान मग्न (Meditation) रोज करना चाहिए।