दुनिया में कोरोनाः 24 घंटे में 2 लाख नए केस व 5500 की मौत

वाशिंगटन.24 घंटे के भीतर दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 लाख 13 हज़ार नए केस सामने आए हैं और 5500 लोगों की मौत हो गई. जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार चली गई है और एक लाख 31 हज़ार लोगों की इससे मौत हो गई है. एक दिन में अमेरिका में संक्रमण के 61 हज़ार नए केस सामने आए हैं लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्कूल खोलने की जिद पर अड़े हुए हैं. ब्राजील में 41 हज़ार और भारत में 25 हज़ार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. उधर रूस, मेक्सिको, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और कोलंबिया लगातार हॉटस्पॉट बने हुए हैं. अमेरिका में कोरोना संक्रमण ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ये अब पहले से भी तेजी से फ़ैल रहा है. बुधवार को अमेरिका में कोरोना के करीब 61 हज़ार मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30 लाख से भी ज्यादा हो गई है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने के मुताबिक, बीते हफ्ते से अमेरिका के 35 राज्यों में नए मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब भी कह रहे हैं कि सब कंट्रोल में है और स्कूलों को जल्द से जल्द खोल देना चाहिए. ट्रंप ने बुधवार को कहा कि स्कूल नहीं खुलने पर उन्हें दी जाने वाली फंडिंग में कटौती की जाएगी. उन्होंने स्कूलों से जुड़े सेंटर फॉर डीसीस कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के गाइडलाइन्स पर भी सवाल उठाए. वहीं,उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि हम सुरक्षित तरीके से स्कूल दोबारा खोल सकते हैं. ब्रिटेन की सरकार ने कोरोना महामारी के बाद इकोनॉमी को फिर से रफ्तार देने, युवाओं की नौकरियां बचाने के लिए 33 अरब यूरो (करीब 277 अरब रुपए) के पैकेज की घोषणा की है. ब्रिटेन के वित्तमंत्री ऋषि सुनक ने संसद में मिनी बजट पेश करते हुए कंपनियों को अपने कर्मचारियों को न निकालने और ट्रेनी को भर्ती करने पर बोनस देने, सभी नागरिकों को रेस्टोरेंट में डिस्काउंट में खाना देने की भी घोषणा की. मिस्र में कोरोना वायरस के 1025 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 78304 पहुंच गयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी सूचना दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खलीद मेगाहेद ने बयान जारी कर बताया कि कोरोना के कारण 75 और मरीजों की मौत होने के साथ ही यहां इससे मरने वालों की संख्या 3564 पहुंच गयी है जबकि 523 और मरीज इससे स्वस्थ्य हुए हैं. यहां कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 22241 हो गया है. उल्लेखनीय है कि मिस्र में कोरोना का पहला मामला गत 14 फरवरी को सामने आया था. मिस्र ने एक जुलाई से गत तीन महीनों से निलंबित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दोबारा शुरु करने का फैसला किया था. मिस्र में तीन महीने के बाद रात के कर्फ्यू में ढील दी थी और होटल, कैफे, थिएटर, सिनेमा घर तथा पर्यटकों के लिए म्यूजियम को सीमित क्षमता के अनुसार खोलने का फैसला किया था. इराक में कोरोना वायरस के एक दिन सर्वाधिक 2741 नए मामले दर्ज हुए हैं. इराक के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. संसदीय स्वास्थ्य समिति के सदस्य हसन खलाती ने बयान जारी कहा, ''इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई अभी लंबी चलेगी. इस दौरान इराक को इससे लड़ने के लिए सभी जरुरी उपाय करने होंगे. उन्होंने कहा कि उद्योग, गृह, रक्षा, बिजली और तेल मंत्रालय भी आने वाले चरण में स्वास्थ्य मंत्रालय की योजना को लॉजिस्टिक सुविधा प्रदान कर सकते हैं. श्री खलाती का बयान ऐसे समय आया है जब देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यहां एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 2741 नए मामलों की पुष्टि की है. इन मामलों के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67442 पहुंच गयी है. मंत्रालय के मुताबिक इराक में कोरोना के कारण 94 और मौतें हुई हैं और अब तक कुल 2779 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में यहां 1627 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं और इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 37879 पहुंच गयी है.

अन्य समाचार