साउथैम्पटन, 9 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच यहां एजेस बाउल में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है और दोनों दिन खेल शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने एक घुटने पर बैठकर ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का समर्थन किया। पहले दिन दोनों टीमों के सपोर्ट स्टाफ ने भी सीमा रेखा के पास एक घुटने पर बैठकर इस आंदोलन का समर्थन किया। इंग्लैंड के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थोर्प ने कहा है कि टीम में इस बात को लेकर चर्चा हुई थी कि किस तरह वेस्टइंडीज टीम का समर्थन किया जाए।
थोर्प ने पहले दिन के बाद कहा, वेस्टइंडीज टीम का समर्थन करने के लिए यह अहम कदम था। कुछ दिनों तक हमारी टीम की इस संबंध में बात हुई थी। हमने इसे लेकर चर्चा की थी कि हम कैसे समाज पर प्रभाव डाल सकते हैं। हमारे खेल में नस्लभेद की कोई जगह नहीं है। हमें लगा कि इसकी शुरुआत इंग्लैंड से होनी चाहिए। हमें इस पर गर्व है।
इंग्लैंड फुटबाल की शीर्ष लीग प्रीमियर लीग और दूसरे दर्जे की लीग के में मैच शुरू होने से पहले भी कई खिलाड़ियों ने एक मिनट तक एक घुटने पर बैठकर अपनी मुट्ठी ऊपर उठाकर जिसमें वह काला ग्लव्स पहने थे, इस आंदोलन के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया।
-आईएएनएस