आप भी रखना चाहते है बालों को लंबे समय तक कर्ल तो जरूर फॉलो करें ये टिप्स

नई दिल्ली : हेयर स्टाइल के बारें में बात करें, तो सबकी पसंद अलग-अलग तरह की होती है। जिसके बाल सीधे होते हैं उन्हे कर्ली बाल बहुत ज्यादा पसंद आते हैं और जिसके बाद कर्ली होते हैं उन्हे सीधे। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं कर्ली बालों की जिसे हर कोई ज़्यादा पसंद करता है लेकिन सबसे बड़ी समस्या तब आती है जब बालों को कर्ली करने के बाद ये कुछ समय में ही सीधे हो जाते हैं और आपकी कई घंटो की कोशिश बेकार चली जाती है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है बालों को लंबे समय तरह कर्ली बनाये रखने का तरीका क्या है तो जानें ये खास टिप्स।

अक्सर आपने देखा होगा कि जब आपके बाल गीले रहते हैं तो उसें रोल करने पर अपने आप ही मुड़ जाते हैं जो बाद में एक खास लुक देते हैं इसलिये जब आपके बाल गीले हों तो पानी निकाल लेने के बाद उन्हें रैग्स या हेयर रोलर्स से टाई कर लें और सूख जाने तक बंधा रहने दें। बाद में खोल दें। आपके बाल कर्ली हो जायेगें। जो काफी समय तक वैसे ही बने रहेगें। यदि आप बालों कों कर्ल करने के लिये हेयर कर्लर या किसी भी हीट स्टाइलिंग टूल्स का उपयोग कर रहे हैं तो उसका उपयोग करने से पहले बालों में हीट प्रोटेक्टिंग प्रोडेक्ट का इस्तेमाल जरूर करें।
और यदि आप हीट स्टाइलर का उपयोग नही कर रहे है तो सीरम या मूस आपके बालों को कर्ल करने में मदद करेगा। इसके अलावा आप बालों को मनचाहा लुक देने के लिये हेयरस्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं । ये आपके बालों को लंबे समय तक कर्ली बनाये रखने में मदद करता है। कई बार लोग बालों को कर्ल करने के उत्साह में बिना जांचे-परखें टूल्स खरीद लेते हैं। वे यह नही जानते कि ये उत्पाद उन पर सूट करेगा या नहीं। आपको इस बात की जानकारी अवश्य होनी चाहिये कि यदि आप मज़बूत कर्ल्स पाना चाहती हैं तो छोटी बैरल (barrel) वाली आयरन आपके लिए सही रहेगी।
पर अगर आप बड़े वेव्स चाहती हैं तो बड़े बैरल वाला कर्लर बेस्ट है। इसके अलावा, एक बात और आपको ध्यान रखनी चाहिए कि जो भी प्रोडेक्ट का पयोग आप कर रहे है अच्छी ब्रांड का होना चाहिये जिसका तापमान ज्यादा ना रहे। सूखे बालों पर हेयर कर्लर का उपयोग करते समय बालों को दो भागों में विभाजित कर लें। फिर कर्ल करने की शुरूआत करें। इससे बाल असानी के साथ कर्ल होगे और लंबे समय तक बने रहेगें। बालों को दो भागों में बाँटने के बाद अपने बालों के ऊपरी विभाग को क्लिप या पिन से बाँध लें। जैसे जैसे बाल कर्ली होते जायें बैसे बैसे उन्हें आप खोलते जायें। ये सरल टिप्स आपको बालों को लंबे समय तक कर्ली बनाये रखने में मदद करेंगी।

अन्य समाचार