नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बरसात का मौसम आ गया है। कई राज्यों में बारिश भी हो रही है। ऐसे में इस मौसम में आप जितना अपने आपको भीगनें से बचाएं उतना ही बीमारियों से दूर रहेंगे क्योंकि बारिश का ये मौसम अपने साथ मलेरिया और डेंगू का वायरल, फ्लू जैसी कई गंभीर बीमारियां लेकर आता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलु टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप इन बीमारियों से दूर रहेंगे।
अगर फ्रिज में रखते हैं अंडे तो हो जाए सावधान! सेहत को हो सकता है नुकसान
इस मौसम में हल्दी वाला दूध काफी फायदेमंद होता है।आयुष मंत्रालय ने कोरोना काल के कारण लोगों को हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी है।
फ्लू के लक्षण बारिश के मौसम में होने वाले फ्लू के लक्षण कोरोना वायरस के लक्षण काफी मिलते जुलते हैं। ऐसे में अगर आपको खांसी नजला जुखाम होता है तो डरिए मत हो सकता है कि ये मौसमी लक्षण हो। इसलिए आप चाहे तो ये घरेलू उपाय अपना सकते है क्योंकि मॉनसून के मौसम में लोगों को आमतौर पर खांसी, बदन में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में खिंचाव, नाक बंद होना और सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं आती हैं। अगर इन घरेलू उपाय का आप पर असर नहीं होता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
Lockdown में मोटापा कर रहा परेशान तो इन Tips को अपनाकर करें Weight Loss
इम्यूनिटी सिस्टम को करें मजबूत इस बारिश के मौसम में आपको सबसे पहले अपने डाइट को मेटेंन करना होगा। जिससे आपकी इम्यूनिटी बढ़ सके। इसके लिए आप अपनी डाइट में ब्रोकली, गाजर, हल्दी और अदरक जैसे खाने की चीजों को शामिल करें। ध्यान रखें कि अदरक का सेवन इस मौसम में सबसे ज्यादा लाभकारी होता है। ये आपको जुकाम से बचाता है जो बारिश का मौसम अपने साथ लेकर आता है।