नई दिल्ली: क्या आपको पता है कि सादी नमक पानी से गलाला करने से आपको कोरोना से राहत मिल सकती है। स्कॉटलैंड की एक यूनिवर्सिटी में रिसर्च के दौरान पाया गया कि सिर्फ नमक पानी से कुल्ला करने से कोरोना को मात दी जा सकती है।
हमें यह पता है कि भारत में ना जाने कितने वर्षों से सर्दी जुखाम को कम करने के लिए हल्के गर्म नमक पानी से गालाला किया जाता है। यह गले में कफ के फॉर्मेशन को रोकता है जिससे कि हमें सांस लेने में दिक्कत नहीं होती और गला साफ हो जाता है। कोरोना भी हमारे शरीर में कुछ ऐसे ही प्रभाव डालता है जिससे हमारी स्वसन तंत्र में दिक्कत आ जाती है और हम साथ नहीं ले पाते। सुसुम पानी से गरारा करने से वही चीज कोरोना ना कि साथ भी होता है। .
दरअसल सुसुम पानी में घुला हुआ नमक(Nacl)) हमारे शरीर में म्यूकस के फॉरमेशन को कम कर देता है जिससे गले में कफ नहीं बनता।
विडंबना यह है कि जिस बीमारी के इलाज का पूरी दुनिया वैक्सीन ढूंढ रही है वहीं पर भारत में ऐसे कई चीजें मौजूद हैं जिसके प्रयोग से कोना पर रोक लगाई जा सकती है। अगर हम आयुर्वेदिक दवाइयों का यूज करके अपने इम्यून सिस्टम को इतना मजबूत कर ले ताकि कोरोना से हमारा शरीर खुद ही लड़ सके तो हमें किसी भी वेक्सिन की जरूरत नहीं है।
इसे रिपोस्ट और शेयर करके अपने करीबियों तक पहुंचाएं और कोरोना से घबराए नहीं