वैश्विक महामारी कोरोना वायरस काल में लोग सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर कई फेक मैसेज वायरल कर रहे हैं। ऐसे में यह फेक मैसेजेस व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर और अन्य जगहों से कर रहे हैं। आपको बता दें कि लोग अपने यूट्यूब अकाउंट के जरिए भी कई फेक मैसेजेस को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी बीच व्हाट्सएप पर एक युवक ने एक मैसेज जारी किया है। इस मैसेज में यह बताया जा रहा है कि, देश के हर एक नागरिक को ₹7500 का रिलीफ फंड दिया जाएगा। वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि FG Lockdown Funds लोगों के लिए रिलीफ फंड दे रहा है।
फ्री में राशि पाने का ऑफर
यह मैसेज दावा करता है कि, एफजी लॉकडाउन फंड से लोगों को 7500 रुपये मुफ्त में दे रहा है। एफजी ने फ्री पैसे बांटने की मंजूरी दे दी है। फ्री रिलीफ फंड पाने के लिए एक लिंक दिया गया है। इसमें 7500 रुपये का दावा करने का तरीका बताया गया है। लिंक पर क्लिक कर दावा करने वालों को अपनी निजी जानकारी देनी होगी। इसमें यह कहा गया है कि यह सीमित ऑफर है और पैसा पाने के लिए जल्दी करें।
क्या है इस मैसेज की असली सच्चाई?
https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1270582705969750016?s=20
हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट से इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है। पीआईबी ने अपने ट्विट में यह भी लिखा कि इस मैसेज की लिंक पर आप ना ही क्लिक करें तो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि लिंक पर क्लिक करने से आपको नुकसान भी हो सकता है। पीआईबी भी ने अपने ट्वीट पर यह भी लिखा कि, यह लिंक एक clickbait है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगती है तो हमारे पोस्ट को लाइक जरुर करे एवम शेयर भी जरूर करे। साथ साथ कॉमेंट भी करे।