जनता बाजार थाना क्षेत्र के लश्करीपुर गांव के युवक की हत्या, पूल के निचे मिली लाश।

07 Jul, 2020 12:50 PM | Saroj Kumar 3382

छपरा जिला के जनता बाजार थाना के अंतर्गत आने वाले लशकरीपुर गाँव के एक 35 वर्षिय युवक की हत्या अज्ञात लोगो द्वारा कर दिया गया है। युवक लशकरीपुर गाँव के रामजी महतो का पुत्र बताया जा रहा है जिसका नाम जयनाथ महतो है। 
लोगो से बात करने पर पता चला की युवक की हत्या आपसी रंजिश के कारण किया गया है, जबकि लोगो का ये भी कहना है की मृतक जयनाथ महतो का किसी से भी कोई आपसी रंजिश या लड़ाई -झगड़ा नहीं था ।   
युवक का शव बेतवनिया टोला बड़का पुल लशकरीपुर में बरामद हुआ है। युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से सर,हाथ और पैर पर प्रहार किया गया है, शरीर पर भी चोट के निशान पाए गए है। घटना के वक़्त मृतक जयनाथ महतो ने गेरुआ रंग का गंजी और लुंगी पहने हुआ है।
स्थानीय पुलिस इस मामले के तह तक जाने के लिए जाँच शुरू कर दिया है, गांव में जिस भी व्यक्ति पे संदेह है पूछ ताछ कर रही है। न्यूज़ लिखे जाने तक पुलिस ने अभी इस मामले में बेतवनिया के निवासी लालजी राय को गिरफ्तार किया है और पूछ ताछ जारी है।

अन्य समाचार