देश में लागातार हर दिन कोरोना के 20 हजार से ऊपर के मामले सामने आ रहे हैं। बीते तीन से चार दिनों में मामला 22 हजार से लेकर 24 हजार तक पहुंच गए।
हरिभूमी पर छपी खबर के अनुसार, भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है। तो वहीं मौतों का आंकड़ा भी 20 हजार से अधिक हो चला है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के 22,252 नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर सात लाख के पार पहुंच गए।
वहीं 467 और लोगों की जान जाने के बाद इससे मरने वालों की संख्या 20,160 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगातार पांचवे दिन देश में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7,19,665 पर पहुंच गई है। इनमें से अभी तक 4,39,947 लोग ठीक हो चुके हैं और 2,59,557 लोगों का इलाज जारी है।
अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि मरीजों के ठीक होने की दर अभी 61.13 प्रतिशत है।' जानें इन राज्यों में बीते 24 घंटे का अपडेट आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 467 लोगों की जान गई है।
उनमें से सबसे अधिक 204 लोग महाराष्ट्र के हैं। इसके बाद तमिलनाडु के 61, दिल्ली के 48, कर्नाटक के 29, उत्तर प्रदेश के 24, पश्चिम बंगाल के 22, गुजरात के 17, तेलंगाना तथा हरियाणा के 11-11, मध्य प्रदेश के नौ की मौतो हो चुकी है।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के 7, जम्मू-कश्मीर के 6, राजस्थान तथा पंजाब के पांच-पांच, केरल तथा ओडिशा के दो-दो और अरुणाचल प्रदेश तथा झारखंड का एक-एक व्यक्ति है।