चेहरे को दिखाना है खूबसूरत? घर में बनाएं ये बेहतरीन ग्रीन टी फेस मिस्ट

स्किन की ख़ूबसूरती को बरकरार रखना हर महिला चाहती है| मौसम के बदलाव के साथ-साथ त्वचा पर भी गहरा असर पड़ता है| समर सीजन में त्वचा तेज धूप के कारण बेजान होने लगती हैं और स्किन की ख़ूबसूरती फीकी पड़ जाती है। ऐसे में स्किन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कॉस्मेटिक्स के साथ ग्रीन टी फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें। इस फेस मिस्ट में एंटीऑक्‍सीडेंट पाए जाते हैं जिससे स्किन को सुंदर बनाया जा सकता है। यह मिस्ट चेहरे के दाग-धब्‍बे, मुंहासे, टैनिंग से निजात दिलाता है।

इन सामग्री का करे इस्तेमाल -
ग्रीन टी फेस मिस्‍ट को तैयार करने के लिए 2 बड़े चम्मच ग्रीन टी, रोजहिप ऑयल की 5 बूंदे लें| इसके अलावा गुलाबजल की भी कुछ मात्रा लें|
कैसे बनाएं मिस्ट?
ग्रीन टी मिस्ट को बनाने के लिए एक कटोरी में कुछ मात्रा पानी की लें और फिर उसमें 2 चम्‍मच ग्रीन टी की पत्तियों को डाल दें| इसके बाद इस पानी को 10 मिनट के लिए बॉइल करें और ठंडा होने के लिए रख दें। इस मिश्रण को छान लें और फिर इसमें कुछ बूंदे रोजहिप ऑयल और गुलाबजल की मिक्स कर लें। इस मिश्रण को अब एक स्प्रे बोतल में डाल लें और फिर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। इसके बाद चेहरे पर स्प्रे का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से डेड स्किन से निजात मिलेगा|
ग्रीन टी मिस्‍ट क्‍यों है फायदेमंद ?
एंटी-ऑक्‍सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी को लगाने से स्किन सॉफ्ट बनती है| इसमें किया जाने वाला रोजहिप ऑयल का उपयोग स्किन की ड्राईनेस से निजात दिलाता है और स्किन को ग्लोइंग बनाता है| वहीं, गुलाबजल स्किन पर मौजूद गंदगी और ऑयल को साफ करता है। ग्रीन मिस्ट का इस्तेमाल करने से ब्‍लड सर्कुलेशन भी नियंत्रित रहता है।

अन्य समाचार