सिंगरौली, 6 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में रेत माफिया को पकड़ने गई टीम पर हमला किया गया। हमले में खनिज निरीक्षक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, खनिज इंस्पेक्टर कपिल मुनि को रविवार की रात बरगवां थाने के राजा सरई गांव के पास रेत के अवैध कारोबार की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर खनिज इंस्पेक्टर अपने चालक और सुरक्षाकर्मी के साथ मौके पर पहुंचे तो उन पर रेत माफियाओं ने रॉड, डंडे वगैरह से हमला कर दिया। इसमें तीनों को चोटें आई हैं। खनिज निरीक्षक के वाहन में भी तोड़फोड़ की गई।
बरगवां थाने के प्रभारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
-आईएएनएस