जीमेल यूजर्स के पास स्पैम संदेशों की भरमार, कंपनी ने कहा, समस्या समाप्त

सैन फ्रांसिस्को, 5 जुलाई (आईएएनएस)। पूरे दुनियाभर से जीमेल यूजर्स की यह शिकायत है कि उनके इनबॉक्स में स्पैम मैसेज की भरमार हो गई है। ऐसा संभवत: इसलिए हो रहा है, क्योंकि गूगल सेवा अपने ईमेल फिल्टर्स की समस्या से जूझ रहा है।कई जीमेल यूजर्स ने इस बाबत ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मो पर अपनी परेशानी बताई।

गूगल ने फोर्ब्स की समस्या को स्वीकार करते हुए कहा कि स्पैम की भरमार दरअसल बड़ी समस्या का एक भाग था, जिसकी वजह से ईमेल्स को भेजने और प्राप्त करने में देरी हुई।
इसका परिणाम यह हुआ कि कुछ संदेशों में काफी देरी हो गई, जिसकी वजह से बिना सभी स्पैम चेक किए संदेशों की डिलिवरी हुई।
गूगल ने कहा कि इस दौरान स्कैन टू फिल्टर मैलवेयर और सबसे खतरनाक स्पैम और खतरनाक कंटेट पूरी तरह से संचालित होता रहा।
सबसे पहले यह मामला एंड्रायड पुलिस द्वारा दर्ज कराया गया।
एक यूजर ने कहा, जीमेल स्पैम फिल्टर क्यों खराब हुआ?
एक अन्य यूजर ने कहा, क्या जीमले स्पैम फिल्टर और कैटेगरी फंक्शन पूरी तरह से शटडॉउन हो गया है। सबकुछ अब सीधे प्राइमरी इनबॉक्स मे जा रहा है।
गूगल ने हालांकि कहा है कि यह समस्या ठीक कर दी गई है।
-आईएएनएस

अन्य समाचार