दुकान को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, चार जख्मी

सहरसा। सदर थाना के समीप शुक्रवार को एक दुकान के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें चार लोग जख्मी हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने कई धारदार हथियार बरामद कर सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

एक पक्ष के नरियार निवासी अमीर खान ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के सामने उनकी दुकान है। इसी दुकान पर कब्जा करने के नीयत से सहरसा बस्ती के अफताब एक दर्जन लोगों के साथ हथियार लेकर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में नरियार निवासी मो. संजार, अंजार उर्फ बाबू साहब जख्मी हो गये। बताया कि दुकान को लेकर पूर्व भी उनलोगों के साथ मारपीट की गई थी। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि उनकी दुकान पर कब्जा कर लिया गया। खाली कराने को कहा तो मारपीट कर जख्मी कर दिया जिसमें एक व्यक्ति बस्ती निवासी अफताब जख्मी हो गया। मारपीट के दौरान ही पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष के जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। जबकि कई धारदार हथियार को जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। वहीं सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने दुकान को लेकर अक्सर वहां मारपीट की घटनाएं होती रहती है।
लाभुकों के बीच जारी है राशन कार्ड का वितरण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार