मुंबई में भले ही कोरोना मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखी जा रही हो लेकिन मुंबई में कोरोना के मरीजों के ठिक होने की संख्या भी लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। बीएमसी द्वारा जारी किये गए आकड़े के अनुसार मुंबई में कोरोना मरीजों में से कुल 64 फिसदी मरीज ठिक हो रहे है। मुंबई में रिकवरी रेट 64 फिसदी हो गई है।
मरीजों के ठिक की दर महाराष्ट्र में 54.02 प्रतिशत
शनिवार तक मुंबई में कोरोना मरीजो की कुल संख्या 83237 हो गई तो वही महाराष्ट्र में भी कोरोना मरीजों की कुल संख्या ने 2 लाख का आकड़ा पार कर लिया है। शनिवार तक महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 200064 रही। हालांकी मरीजों के ठिक की दर महाराष्ट्र में 54.02 प्रतिशत है। यानी की पूरे महाराष्ट्र में आधे से ज्यादा मरीज ठिक हो रहे है।
धारावी में भी कम मरीज
धारावी में शनिवार को अब तक के सबसे कम मामले सामने आए है। शनिवार को मुंबई के धारावी इलाके में कोरोना वायरस के 2 नए मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं। धारावी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,311 है जिसमें 519 सक्रिय मामले और 86 मौतें शामिल हैं।
यह भी पढ़े- हल्के लक्षण दिखने पर कोरोना मरीज का होगा अब घर पर ही उपचार