नई दिल्ली:लद्दाख के कारगिल में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. जिसमें से एक झटका कल रात आया जिसकी तीव्रता 4.7 थी.
हालांकि हम आपको बता दें कि 2 जुलाई को भी भी लद्दाख के कुछ क्षेत्रों में 4.5 की तीव्रता के भूकंप महसूस की गई थी।
वहीं जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह और किश्तवाड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।इससे पहले 30 जून को भी प्रदेश में भूकंप आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 थी। भूकंप के ये झटके किश्तवाड़, रामबन, कठुआ और उधमपुर जिले में महसूस किए गए थे। 16 जून को एक ही दिन में दो बार आया था भूकंपइससे पहले 16 जून को जम्मू-कश्मीर में एक ही दिन में दो बार झटके महसूस किए गए थे, जिससे लोग सहम गए थे। उस दिन पहला झटका सुबह 7 बजे आया था, जिसकी तीव्रता 5.8 थी और केंद्र तजाकिस्तान क्षेत्र में था।
अभी इस झटके की चर्चा खत्म भी नहीं हुई थी कि दोपहर दो बजकर दस मिनट पर कटड़ा से 85 किलोमीटर दूर पूर्व में एक बार फिर भूकंप आया। दूसरी बार में इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई थी।