इन दिनों युवाओं में बढ़ते वजन के मुद्दे ज्यादा सामने आ रहे हैं. जिसका कारण फिजिकल एक्टिविटी व ठीक खानपान का अभाव व स्लिमिंग पिल्स को वजन कम करने का शॉर्टकट बनाना है. ये शरीर में परिवर्तन तो करती हैं लेकिन धीरे-धीरे इसके दुष्प्रभाव खासकर हृदय, लिवर और पाचनतंत्र पर बुरा प्रभाव डालते हैं.
होता है प्रभाव - जो लोग पतले होने की दवाई लेते हैं उनमें इसका प्रभाव तभी होता है जब इनके साथ खानपान में ठीक परहेज और दिनचर्या में शारीरिक गतिविधि शामिल की जाए. नुकसान के तौर पर इन दवाओं को बंद करने से वजन दोबारा बढ़ता है. यूरिन में जलन, पाचनतंत्र में संक्रमण, कब्ज, एलर्जी, पेट दर्द, उल्टी और फूड पाइप में ब्लॉकेज होने कि सम्भावना है. सावधानी: वजन जल्दी घटाने के चक्कर में दो अलग ग्रुप की स्लिमिंग पिल्स एक साथ न लें. किसी भी तरह की कठिनाई या लक्षण को नजरअंदाज न करें. चिकित्सक से सम्पर्क करें.