मानें या न मानें आप लिपस्टिक के साथ कौन सा ब्लश लगाते हैं, यह बात आपके गॉर्जियस लुक के लिए बहुत मायने रखता है। आप कोरल ब्लश के साथ पिंक लिपस्टिक नहीं लगा सकती। लिपस्टिक शेड्स और ब्लश के गलत मैचिंग की वजह से आप भी फैशन ब्लंडर का शिकार हो सकती है।
1. अगर आप गोरी है तो पीच या न्यूड पिंक या हल्के बैंगनी रंग की शेड वाली लिपस्टिक लगा सकती है. आप मैट लिपस्टिक भी लगा सकती है. आंखों पर हल्के मेकअप के साथ होंठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक से आपको बोल्ड लुक मिलेगा.
2. अगर आपकी त्वचा का रंग सांवला है तो आप शीयर ग्लॉस्ड या मरून या भूरे रंग की लिपस्टिक लगा सकती हैं, यह आपके ऊपर जंचेगा. आंखों पर स्मोकी लुक वाला मेकअप शीयर ग्लॉस के साथ न्यूड लिप्स हमेशा आपको सबसे अलग दिखाते हैं.
3. मेटैलिक लिप शेड हमें 'रॉक एंड रोल' के दौर में वापस ले जाते हैं. इसे ध्यान से लगाएं, सादे कपड़ों कम मेकअप में इस शेड की लिपस्टिक लगाने से होठों की खूबसूरती उभरती है.
4. इस सीजन में न्यूट्रल रंगों के ड्रेसेज के ऊपर गहरे गुलाबी इलेक्ट्रिक ऑरेंज रंग के लिपशेड बहुत ज्यादा फैशन में रहेंगे. आपके पास लाल, गोल्ड, टॉप मेटैलिक, पर्पल, न्यूड ग्लॉस बेरी शेड के लिपस्टिक जरूर होने चाहिए.
Share this:
Like this: