सहरसा। पूर्वी कोसी मुख्य नहर की जमीन की बंदोबस्ती खेती और जलकर के लिए लॉटरी से की जाएगी। कार्यपालक अभियंता पूर्वी कोसी नहर सुधीर कुमार सिंह ने जारी पत्र में कहा है कि पूर्वी कोसी मुख्य नहर अवर प्रमंडल भीमनगर बलुआ शिविर एवं मार्ग अवर प्रमंडल बथनाहा क्षेत्र में पड़ने वाली खेती योग्य जमीन, कास घास वाली एवं जल कर हेतु वर्ष 2020 से की से 2022 तक के लिए बंदोबस्त की जाएगी। 14 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक यह कार्य प्रमंडलीय कार्यालय में होगा । बंदोबस्ती भूमि के तीन किलोमीटर परिधि में पड़ने वाले गांव के लोग भाग ले सकेंगे । बंदोबस्ती में भूमिहीन अनुसूचित जाति जनजाति पूर्व सैनिक शहीद सैनिक की विधवा को प्राथमिकता दी जाएगी। लोकहित में कभी भी बंदोबस्ती सिचाई विभाग द्वारा रद्द किए जाने की बात कही गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस