डॉक्टरों ने किया बड़ा दावा: इस दवा के सेवन से भी ठीक हो रहे कोरोना के मरीज

कोरोनावायरस से बचने के लिए वैक्सीन बनाने में दुनिया भर के वैज्ञानिक लगे हुए हैं। हालांकि यह एक ऐसी बीमारी है जिससे लोग अपने आप ठीक भी हो रहे हैं वही पुरानी दवाओं पर भी रिसर्च चल रहा है। ताकि उनकी मदद से भी संक्रमित रोगों को ठीक किया जा सके। इसी क्रम में वैज्ञानिकों को एक सफलता मिली है उन्होंने एक बेहद सस्ती दवा का इस्तेमाल कोरोना के मरीजों पर करना शुरू कर दिया है। और यह सबसे हैरान कर देने वाली बात है कि मरीज उससे ठीक भी हो रहे हैं।

आपको बता दें कि इस दवाई का नाम मेटफॉर्मिन है आम तौर पर इसका इस्तेमाल डायबिटीज के रोगियों पर किया जाता है। लेकिन अभी तक कोरोना के इलाज में भी कारगर सिद्ध हो रही है। चीन के जिस शहर से यह वायरस दुनिया में फैला है। वहां के डॉक्टरों ने इस पर शोध किया है और उनका कहना है कि यह दवाई कोरोना के मरीजों के लिए बेहद कारगर है।
शोध में इस बात को पाया गया है कि जो कोरोना से संक्रमित थे और मेटफॉर्मिन दवा ले रहे थे। उनकी मौत की दर घटी है दवाई नहीं लेने वाले मधुमेह रोगियों की तुलना में काफी कम थी। यानी आंकड़ों से समझे हैं तो जहां यह दवाई ना लेने वाले 22 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं यह दवाई लेने वाले सिर्फ 3 लोग ही मौत की नींद सोए हैं

अन्य समाचार