कोरोना वायरस को पूरी दुनिया मे फैले हुए 6 महीना से भी ज्यादा हो गया है। जनवरी से मई तक इसकी शुरुआत थी जो कि जून में जाकर उग्र रूप ले ली और अब जुलाई स्टार्ट हो गया है।
ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई में कोरोना अपने तीव्र पर होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 31 मई तक देश में कुल मरीजों की संख्या 1,82,143 और 5,164 मरीजों की मौत हुई थी। अब बुधवार को कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 585,493 हो चुकी है। 17,400 लोग दम तोड़ चुके हैं।
एक्सपर्ट्स के अनुसार जुलाई में कोरोना अपने तीब्र पर होगा और अगस्त तक इसकी तीब्रता और भी चरम पर होगी। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को सचेत किया है और बताया है कि लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण दुनिया के लिए अगस्त माह तक एक बहुत ही बड़ा खतरा हो सकता हैं इसलिए खुद को बचाना जरूरी है।