मधेपुरा। मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यकर्ता संजीव कुमार शर्मा के आवास पर प्रवासी मजदूरों एवं किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी संगठन की मजबूती पर भी गहन विचार-विमर्श की गई। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मु. जैनुल आब्दीन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित मकदमपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गजेंद्र राम ने कहा कि आलम नगर विधानसभा क्षेत्र में वैश्विक महामारी के दौरान घर लौटे प्रवासी मजदूरों एवं किसानों की हालत काफी दयनीय है। प्रवासी मजदूर जहां काम के अभाव में आर्थिक संकट से जूझते हुए फिर से विभिन्न राज्यों की ओर पलायन करने को विवश हैं। वही मक्का के सरकारी समर्थन मूल्य पर सरकारी स्तर से खरीदारी नहीं किए जाने से किसानों की हालत दयनीय हो चुकी है। बैठक में सर्वसम्मति से अलग-अलग टीम बनाकर पंचायत वार प्रवासी मजदूरों एवं किसानों की समस्याओं का सर्वे करने का निर्णय लिया गया। साथ ही हर माह के 15 तारीख को अलग-अलग पंचायतों में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। मौके पर कैलाश मेहता,संजीव कुमार शर्मा, मु. सऊद आलम, अर्जुन सिंह, विनोद कुमार, अमरेंद्र राय, विनय राय, अशोक कुमार राय, रमेश सिंह, मु. मंसूर बैठा, सुरेंद्र यादव, ज्योतिष सिंह, सत्य नारायण दास, दयानंद दास, विकास सहनी, मु. मंसूर आलम, सुखी शर्मा, मु. कलाम आलम, मनीष सहनी, कमल किशोर, काजल खातून, शबनम खातून सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।
हर व्यक्ति को लगाना चाहिए एक-एक पौधा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस