मधेपुरा। अनुमंडल क्षेत्र में लगातार कोरोना रोगियों में बढ़ोतरी से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं कुछ लोगों में इसका खौफ जरा भी नहीं देखा जा रहा है। आमलोग अनलॉक के दौरान संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली हर सतर्कता को दरकिनार कर रहे हैं।
मालूम हो कि अनुमंडल क्षेत्र के चौसा, आलमनगर, उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज आदि प्रखंडों में लगातार कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा बन सकती है। लोग यहां सतर्कता को ही दरकिनार कर हाट बाजार में बेवजह भीड़ लगा रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आमलोगों में कोरोना का जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा है। आलम यह है कि मुख्यालय के मुख्य बाजार में हर जगह आम दिनों की तरह अच्छी खासी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। शारीरिक दूरी पालन करने की बात तो दूर मास्क का प्रयोग भी लगभग 75 प्रतिशत लोगों ने करना छोड़ दिया है। मुख्य बाजार में खरीदारी करने आए सभी लोगों की स्थिति एक जैसी नजर आ रही है। इसमें से अधिकांश लोग शारीरिक दूरी को दर किनार कर चेहरे पर मास्क का प्रयोग करते नहीं देखा जा रहा है। लोग सामान्य दिनों की तरह ही बाजार में उमड़ी भीड़ के बीच खरीदारी कर रहे हैं। जिससे कोराना का खतरा बढ़ गया है।
नहीं मिल रहा रोजगार, मजदूर करने लगे पलायन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस