ऑस्कर अवॉर्ड के लिए आलिया-ऋतिक को मिला न्योता तो हंसल मेहता बोले- 'नेपोटिज्म अकेडमी'

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हर तरफ इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का मुद्दा गरमा गया है। चाहे नेपोटिज्म बहुत देर से चलता आ रहा हो लेकिन इस पर अब सितारे खुलकर बोलने लगे हैं और अपनी राय इस पर रखने लगे हैं। अब बात अगर अवॉर्ड्स की करें तो दुनियाभर में सबसे फेमस अवॉर्ड्स में से एक है ऑस्कर। जिसके लिए अब हमारे बॉलीवुड स्टार्स में से आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन को बुलाया गया है। वहीं आपको बता दें कि इस इंवेट में शामिल होने वाले भारतीय में से ऋतिक-आलिया के अलावा निष्ठा जैन, अमित मधेशिया, डिजाइनर नीता लूला और संदीप कमल जैसे स्टार्स इसमें शामिल हैं।


इस लिस्ट से नाराज हंसल मेहता

वहीं अब इस पर मशहूर निर्माता-निर्देशक हंसल मेहता ने अपनी नाराजगी जताई है और इस पर अच्छा तंज कसा है। दरअसल इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया है और इसे नेपोटिज्म के साथ जोड़ कर लिखा , 'नेपोटिज्म अकेडमी।' सोशल मीडिया पर हंसल मेहता का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।

पहले भी कर चुके हैं नेपोटिज्म पर ट्वीट
ये कोई पहली दफा नहीं है जब हंसल ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है । वहीं आपको ये भी बता दें कि कोरोना वायरस के कारण चाहे ऑस्कर इंवेट लेट हो गया हो लेकिन इसकी तैयारी जारी है।

अन्य समाचार