प्रवासी शिक्षित बेरोजगारों के लिए लगेगा जॉब कैंप

सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर जुलाई माह की विभिन्न तिथियों में प्रवासी शिक्षित बेरोजगारों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अन्तर्गत जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा डीआरसीसी में इन जॉब कैंपों का आयोजन होगा। जिसमें तकरीबन पांच सौ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। पांच जुलाई को शिवशक्ति बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सेल्स ट्रेनी के 25 पद पर नियुक्ति की जाएगी। होप केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 17 जुलाई को 250 सिक्यूरिटी गार्ड पद के लिए चयन किया जाएगा। वहीं नवभारत फर्टिलाईजर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 19 जुलाई को 50 सेल्स ट्रेनी पद पर नियोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन से मिली जानकारीनुसार उपरोक्त सभी कंपनियां निजी क्षेत्र की है। इनके नियोजित व्यक्तियों को बिहार एवं झारखंड क्षेत्र में ही कार्य आवंटित किया जाएगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कोविड- 19 के कारण जिले में आए प्रवासी शिक्षित बेरोजगार युवक- युवतियों से अधिक- से- अधिक संख्या में जॉब कैंप में पहुंचकर रोजगार प्राप्त करने का आग्रह किया है।

अधर में लटक गया 13 पैक्सों का चुनाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार