लखीसराय । उत्पाद विभाग की पुलिस ने बुधवार की देर शाम लखीसराय थाना क्षेत्र के टॉल टैक्स के समीप 750 एमएल की 27 बोतल विदेशी शराब के साथ तस्कर पिपरिया थाना क्षेत्र के हसनपुर निवासी जगदीश पासवान के पुत्र नगीना पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक ई-रिक्सा को भी जब्त कर लिया है। निरीक्षक उत्पाद प्रकाश कुमार ने बताया कि नगीना पासवान ई-रिक्सा पर 750 एमएल की 12 बोतल रॉयल स्टैग एवं 15 बोतल इम्पीरियल ब्लू विदेशी शराब लादकर कजरा ले जा रहा था। इसी दौरान उसे टॉल टैक्स के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। जब्त सभी शराब हरियाणा निर्मित है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस