अधर में लटक गया 13 पैक्सों का चुनाव

सहरसा। जिले में विभिन्न कारणों से 13 पैक्सों का चुनाव लंबित है। सहकारिता विभाग ने अप्रैल माह में ही इन सभी समितियों का चुनाव कराने की रणनीति बनाई थी। इसके लिए मतदाता सूची व अन्य कार्यों को भी तैयारी की गई। परंतु, कोविड- 19 के कारण इन समितियों के चुनाव पर भी ग्रहण लग गया। फलस्वरूप इस समितियों के कार्यक्षेत्र में खरीफ व रबी की अधिप्राप्ति व अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है।

राज्य निर्वाचन प्राधिकार को कहरा प्रखंड के पटुआहा, महिषी प्रखंड के राजनपुर, सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के धनुपरा, तरियामा, भटौनी, सिटानाबाद व सिमरीबख्तियारपुर दक्षिणी, पतरघट प्रखंड के गोलमा पश्चिमी, सोनवर्षा प्रखंड के खजुराहा, बरैठ व देहद तथा सत्तरकटैया प्रखंड के बिहरा और औकाही के चुनाव हेतु प्रस्ताव भेजा था।

इन समितियों के चुनाव हेतु मतदाता सूची तैयार करने का कार्य भी अंतिम चरण में था, परंतु इसी बीच कोरोना संक्रमण प्रारंभ हो जाने के कारण कार्य वहीं ठहर गया। इन पैक्सों का चुनाव अधर में लटका हुआ है। इन समितियों से संबंधित किसान प्रभावित हो रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार