Doctor's Day के दिन एम्स ने लॉन्च किया ऐप, इस तरह मिलेगी कोरोना रो​गियों को मदद

नई दिल्ली: डॉक्टर्स डे के दिन एम्स दिल्ली ने कोरोना मरीजों को बड़ा तोहफा दिया है. ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टीट्यूट के साथ मिल कर COPAL19 ऐप बनाई है जो प्लाज्मा डोनर को कोरोना के क्रिटिकल मरीजों से जोड़ेगी जिस से ज़रूरत पड़ने पर प्लाज्मा लिया जा सके.

देशभर में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी अब तक सबसे असरदार मानी जा रही है. लेकिन इसके लिए सबसे ज़्यादा जरूरी है कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति का प्लाज्मा. ऐसे में मरीजों और प्लाज्मा डोनर को एक साथ जोड़ने के लिए एम्स ने आईआईटी दिल्ली के साथ मिल कर एक ऐसी ऐप लॉन्च की है जिसमे एक तरफ कोरोना के मरीज प्लाज्मा की रिक्वेस्ट कर सकते हैं और दूसरी तरफ कोरोना से ठीक हुए लोग प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं.
इस ऐप में 2 सेक्शन हैं, एक पेशेंट के लिए और एक डोनर के लिए. इन दोनों सेक्शन में नाम, उम्र, ब्लड ग्रुप, एड्रेस आदि जानकारी ली जाती है. इसके बाद इस डेटा को इकट्ठा कर डोनर को बताया जाता है कि वे कब और कहां प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं. साथ ही जिन लोगों ने प्लाज्मा के लिए रिक्वेस्ट किया है उनसे भी संपर्क करके उन तक प्लाज्मा पहुंचाया जाएगा.
जब हमने देखा कि इतने सारे लोग हर दिन icu में एडमिट हो रहे हैं. उनकी हालत क्रिटिकल हो रही है और प्लाज्मा थेरेपी के लिए प्लाज्मा की कमी हो रही है तो हमने तय किया के एक ऐसी ऐप तैयार की जाए. इसमे आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने हमारी मदद की.

अन्य समाचार