आज से पूरे देश में मिलेगी कोरोनिल दवा, अब नहीं है कोई कानूनी प्रतिबंध!

योग गुरु स्वामी रामदेव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अब कोरोनिल, श्वासारि, गिलोय, तुलसी, अश्वगंधा पर कोई प्रतिबंध नहीं है। आज से ये दवाइयां (श्वासारि कोरोनिल किट) बिना किसी कानूनी प्रतिबंध के देश में उपलब्ध होंगी। इसपर कोई भी प्रतिबंध नहीं है।

योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि हमने इन दवाओं के लिए राज्य से लाइसेंस प्राप्त किया है, जोकि आयुष मंत्रालय से जुड़ा हुआ है। उपचार शब्द का उपयोग नहीं किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कहा कि ड्रग माफियाओं और मल्टीनेशनल कंपनियों ने दवा का दुष्प्रचार किया। वे अपने फायदों के लिए योग, स्वदेशी और भारतीयता के खिलाफ माहौल बनाना चाहते हैं।
पतंजलि ने 23 जून को कोरोनिल दवा लॉन्च की थी जिसके कुछ ही घंटों के बाद सरकार ने दवा के प्रचार पर रोक लगा दी थी। आयुष मंत्रालय ने कहा था कि मंत्रालय को पतंजलि के इस दावे के फैक्ट और वैज्ञानिक तथ्यों की जानकारी नहीं है।

अन्य समाचार