आपकी झुर्रियों और लटकती त्वचा को मिटा देता है खीरे और नींबू से बना ये मास्क, जानें लगाने का तरीका

आमतौर पर बहुत से लोगों का चेहरा या इनकी स्किन देखते ही उनकी उम्र का पता लगाया जा सकता है. इसकी वजह यह है कि आपकी उम्र के सारे लक्षण आपके चेहरे पर स्पष्ट दिखाई देते हैं. जब आप जवान होते हैं तो आपकी त्वचा में ज्यादा कसावट और चमक होती है. जबकि उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपकी त्वचा ढीली और ग्लो गायब होने लगता है. ये एक प्राकृतिक घटना होती है, मगर प्रकृति में ही इसे रोकने का तरीका भी मौजूद है.

प्रकृति में ऐसी बहुत सी चीजे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप अपनी बढ़ती हुई उम्र को कम कर सकते हैं और उम्र से अधिक जवान दिख सकते हैं, तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे खास घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो आपको उम्र से ज्यादा जवां दिखने में मदद करते हैं.
एलोवेरा- एलोवेरा को त्वचा के लिए वरदान माना जाता है. इससे कील-मुंहासे तो दूर होते ही हैं, साथ ही यह आपकी त्वचा पर एजिंग के लक्षण भी कम करने में सहायक होता है. एलोवेरा से निकलने वाला जेल आपकी त्वचा के लिए प्रकृति का एक सबसे अनूठा वरदान है.
पैक बनाने की जरूरी सामग्री- -खीरे का रस -नींबू का रस -दही -एलोवेरा जेल
एंटी-एजिंग मास्क का प्रयोग ऐसे करें इस एंटी-एजिंग मास्क को अपने चेहरे और विशेषकर आंखों के आसपास के एरिये में जरूर लगाएं. इसके अलावा आप इसको जहां फाइन लाइन्स और झुर्रियां नजर आ रही हैं उन जगहों पर और गालों पर भी लगाएं. इसके बाद इस पैक को आप 15 मिनट तक सूखने दें. फिर इसे सादे पानी से अच्छी तरह धो लें. इसके 2-3 बार प्रयोग से ही आप देखेंगे कि झुर्रियां, फाइन लाइन्स और लटकती त्वचा धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है.
Chanakya Niti: मित्रता करें लेकिन इन बातों को कभी न भूलें, नहीं तो मिल सकता है धोखा

अन्य समाचार