डॉक्टर्स डे पर अवनीश कर्ण हुए सम्मानित

सहरसा। चिकित्सा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान दिए जाने के कारण डॉक्टर्स डे पर बुधवार को श्री कृष्ण चिकित्सालय के निदेशक डॉ. अवनीश कर्ण को सहरसा ग्रुप द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉ. अवनीश कर्ण ने कहा कि चिकित्सा सेवा एक कर्तव्य नहीं बल्कि चिकित्सकों का मानवीय धर्म भी है। हर चिकित्सक इस बात को ध्यान में रखकर कार्य करता है।सामान्य दिनों में सेवा के साथ संकट की घड़ी में भी वे मुस्तैदी से खड़ा होते हैं। कोविड-19 के दौरान भी देश के चिकित्सकों ने साबित किया कि लोगों की प्राणरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इसके लिए चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों ने अपने जान की परवाह भी नहीं की। इसे चिकित्सक समाज पर अपना उपकार नहीं मानते बल्कि वास्तव में यही उनका कर्तव्य और धर्म भी है। मौके पर आनंद कुमार झा, प्रबंधक अमित कुमार दीपक, दिलीप झा समेत कई लोग मौजूद रहे।

सरकारी स्कूलों में नामांकन पखवाड़ा शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार