माता-पिता अक्सर बच्चों के पेट में कीड़े होने की शिकायत करते हैं. पेट में कीड़े होने से पाचन संबंधी विकार जैसे भूख न लगना, जी मिचलाना, उल्टी होने जैसे लक्षण नजर आने लगते हैं.
खाद्य पदार्थों में अशुद्धता होने की वजह से पेट में कृमि होना आजकल एक आम समस्या है. यह समस्या ज्यादातर बच्चों में देखी जाती है. गौर करने वाली बात यह है कि अगर पेट में कीड़े हो जाएं व उनका इलाज ठीक समय पर न किया जाए तो कीड़े आंतों को बेकार कर कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं. ऐसे में कैसे आप ये घरेलू नुस्खे अपनाकर रातों-रात पेट के इन कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं, आइए जानते हैं.
मूली- 50 मिलीलीटर मूली के रस में सेंधानमक व कालीमिर्च का चूर्ण मिलाकर प्रतिदिन सुबह-शाम पीने से आंत में उपस्थित कीड़े मर जाते हैं.
गाजर- प्रतिदिन प्रातः काल खाली पेट गाजर का रस पीने से पेट के कीड़े शरीर से बाहर निकल जाते हैं. गाजर की कांजी बनाकर कम से कम 5 हफ्तों तक लगातार पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं.
कालीमिर्च- एक कप मट्ठे के साथ 4-6 कालीमिर्च का चूर्ण रात को सोते से पहले लेने से पेट के कीड़े समाप्त हो जाते हैं.
कलौंजी- रात को सोने से पहले 10 ग्राम कलौजी को पीसकर 3 चम्मच शहद के साथ नियमित रूप से लेने से से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं.
शहद- अजवायन का एक चुटकी चूर्ण एक चम्मच शहद दिन में 3 बार लेने से पेट के कीड़े मर जाते हैं.