विद्युत के सपोर्ट में आई कंगना रनौत, कहा - शर्म करो अब भी..

कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती है। ऐसा कोई मुद्दा नहीं होता जिसमें कंगना अपनी राय नहीं रखती है। हाल ही में सुशांत की मौत के बाद इंडस्ट्री में नेपोटिज्म के मुद्दे ने इस तरह आग पकड़ी है कि ये आग बुझने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं अब ये मुद्दा और गरमा गया है दरअसल हाल ही में विद्युत जामवाल सुर्खियों में छा गए हैं।


दरअसल, मंगलवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक लाइव वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और इसमें सात फिल्मों को रिलीज करने का ऐलान भी किया था और इन सात फिल्मों में एक फिल्म विद्युत की थी।

कंगना ने कहा शर्म करो
इस कॉन्फ्रेंस में विद्युत जामवाल को नहीं बुलाया जिस पर उन्होंने ने तो नाराजगी जताई ही हैं वहीं अब कंगना ने भी इंडसट्री वालों को अपने निशाने पर लिया और इस संबंध में ट्वीट कर कहा ,'कितने शर्म की बात है कि एक आउटसाइडर को अब भी इस तरह से ट्रीट किया जा रहा है जबकि वो ऐसा करने वाले खुद एक आउटसाइडर है।

विद्युत और कुणाल खेमू को नहीं बुलाया

वहीं आपको ये भी बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, आलिया भट्ट, वरुण धवन और अक्षय कुमार को बुलाया गया, लेकिन विद्युत और कुणाल खेमू को नहीं बुलाया जिससे नाराज होकर विद्युत ने ट्वीट भी किया और लिखा ' निश्चित तौर पर ये एक बड़ा ऐलान है!! सात फिल्में रिलीज के लिए निर्धारित हैं, लेकिन सिर्फ पांच को प्रतिनिधित्व के योग्य माना गया है। दो फिल्में और हैं, उन्हें कोई आमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ। सफर अभी लंबा है।
वहीं इस पर कुणाल खेमू ने भी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट किया कि इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है। कोई ना दे तो उससे हम छोटे नहीं होते। बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे, छलांग हम भी ऊंची लगा सकते हैं।

अन्य समाचार