Vrishchik Rashifal Today: वृ़श्चिक राशि के जातकों को आज सभी कार्यों को गंभीरता से करना होगा. आज मन के कारक यानि चंद्रमा आपकी राशि में हैं. इसलिए आज आप चंद्रमा के प्रभाव में रहेंगे. आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण है. प्रदोष होने के कारण आज का दिन भगवान शिव को समर्पित है और चंद्रमा भगवान शिव के माथे पर विराजमान हैं. वहीं चार्तुमास में भगवान शिव ही धरती के सारे कार्य संभालते हैं. आज चार्तुमास का दूसरा दिन है. ऐसे में आपकी राशि में चंद्रमा का आना विशेष फल प्रदान करने वाला है.
सेहत: आज के दिन आपको सेहत के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ भारी पड़ सकता है. चंद्रमा आपको गले की समस्या दे सकते हैं. वहीं आज के दिन विशेष स्वच्छता बरतने के लिए भी कह रहे हैं. इस समय नाक और गले से संबंधित कोई रोग हो सकता है. इसलिए विशेष सावधानी बरतें. पौष्टिक और सात्विक भोजन करें. पानी की मात्रा को कम न होने दें.
करियर: जॉब और बिजनेस की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए लाभकारी है. इस दिन किसी रूके हुए कार्य के पूर्ण होने की संभावना है. किसी नए कार्य को आरंभ करने जा रहे हैं तो उसके लिए पूर्ण तैयारी करने का यह उचित समय है. सहयोगियों का पूरा सहयोग रहेगा. आपकी किसी लापरवाही पर बॉस की डांट पड़ सकती है. कार्यों को समय से पूरा करने की आदत डालनी होगी.
धन की स्थिति: परिवार के सदस्यों और मित्रों पर आज आप धन खर्च कर सकते हैं. वहीं घर को व्यवस्थित करने में भी धन खर्च हो सकता है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम और गैजेट्स पर भी धन खर्च करने की योजना बना सकते हैं, लेकिन बड़े बजट से जुड़ी कोई भी चीज लेने से अभी बचें.
आज का उपाय: भगवान शिव की उपासना करें. पंचांग के अनुसार आज का दिन श्रेष्ठ है आज प्रदोष है. इस दिन को प्रदोष व्रत के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है. भगवान शिव की पूजा करने से मन शांत रहेगा और तनाव से मुक्ति मिलेगी.
Lunar Eclipse 2020: 5 जुलाई को धनु राशि में लग रहा है चंद्र ग्रहण, जानें इससे जुड़ी विशेष बातें