सहरसा। कोविड- 19 के दौरान दिव्यांगजनों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए तीन जुलाई को राज्य नि:शक्तता आयुक्त डॉ. शिवाजी कुमारी ऑनलाईन ई न्यायालय में शिकायतों की सुनवाई करेंगे। उक्त तिथि को 11 बजे से दो बजे तक वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए कोसी प्रमंडल के दिव्यांगजनों के पेंशन, राशन कार्ड, पुनर्वास, कोविड-19 राहत, मनरेगा जॉब कार्ड सहित अन्य समस्याओं की सुनवाई होगी। सहरसा मधेपुरा एवं सुपौल जिला के दिव्यांगजन अपनी शिकायत ऑनलाइन कर सकेंगे या अपना हस्तलिखित शिकायत पत्र दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आधारकार्ड, फोटो, मोबाईल नंबर या व्हाटसएप नंबर 9431015499 पर दो जुलाई को अपराह्न तीन बजे तक कर सकते हैं। आवेदकों का शिकायत पत्र स्वीकार किए जाने पर ऑनलाईन ई कोर्ट में भाग लेने के लिए कोड दिया जाएगा। जिसके माध्यम से तीन जुलाई को जुड़कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं।
तटबंध के बीच बसे लोगों को है विस्थापन का भय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस