मधेपुरा। प्रखंड स्थित विशनपुर नहर टूट जाने से सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है। इससे अन्नदाता मायूस हो गए हैं। उन्हें यह समझ नहीं आ रहा कि अब करें तो क्या करें। नहर टूटने की सूचना ग्रामीणों द्वारा विभाग को देने के बावजूद कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों के मुताबिक नहर टूट जाने से पानी की धारा बहने लगी है। इसकी जानकारी खेत की तरफ गए किसानों को हुई तो वह बांधने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुछ ही घंटों में कटाव चौड़़ी गई। शाम तक आस-पास सैकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न हो गए। गांव के किसानों का कहना है कि अभी धान की रोपाई कराई गई है। पौधे डूब जाने से बर्बाद हो जाएगी। इनलोगों ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण नहर टूट गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस