निजी स्कूलों पर सरकार की नजर नहीं

सहरसा। प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूलों की स्थिति की बदहाली से सरकार को अवगत कराते हुए स्कूल को खोलने के लिए कई सुझाव भी दिए। लेकिन इन सुझावों के बाद भी राज्य व केंद्र सरकार द्वारा निजी स्कूलों के प्रति सौतेलापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है।

एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वीडी थॉमस ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्य के शिक्षा मंत्री को भेजे पत्र में निजी स्कूलों की समस्या और उनके समक्ष विषम परिस्थिति को बताया। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य के हर जिलों से लॉकडाउन के दौरान निजी स्कूल की परेशानियों को बताया। बावजूद इसके राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। मार्च, 20 से ही फीस ने आने के कारण विद्यालय अपने शिक्षक और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ है और सभी के लिए जीवनयापन करना अब असंभव प्रतीत हो रहा है। विद्यालय प्रबंधन एवं समस्त कर्मचारी अत्यधिक मानसिक तनाव और पीड़ा से गुजर रहे हैं।
बलिदानियों के स्वजन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार