बलिदानियों के स्वजन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सहरसा। जिले के चार बलिदानी सैनिकों के स्वजनों ने बलिदान के बाद मिलने वाली सरकारी नौकरी की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी कौशल कुमार को ज्ञापन सौंपा।

नवहट्टा प्रखंड के खरका तेलवा निवासी बलिदानी हीराकांत झा की पत्नी रानी देवी ने बताया कि वर्ष 2018 में जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान उनके पति बलिदानी हुए थे। तब से लेकर अबतक पुत्र के नौकरी के लिए परेशान हैं, लेकिन अब तक किसी प्रकार का भरोसा तक नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि छह सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है, जिसमें माध्यम से बलिदान के स्वजनों को दी जाने वाली सभी सुविधाएं और बलिदानी के सम्मान के लिए पहल की मांग की गई थी। मौके पर सत्तरकटैया प्रखंड के बीजलपुर निवासी शहीद पप्पू यादव के पिता चंदेश्वरी प्रसाद यादव, आरण बिशनपुर के बलिदान कुंदन कुमार की पत्नी बेबी कुमारी, पंचगछिया दुर्गापुर के शहीद मधु कांत झा के परिजन प्रणयकांत झा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार