सहरसा। बलुआहा से लेकर गंडौल चौक तक रोड नंबर 17 पर होने वाली सड़क दुर्घटना के लिए सड़कों के अतिक्रमण को मुख्य कारण मानते हुए स्थानीय लोगों ने जिला एवं अंचल कार्यालय से सड़क और अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों ने एक विचार गोष्ठी आयोजित कर इस सड़क पर अक्सर होने वाले सड़क दुर्घटना के संबंध में विचार विमर्श किया। गोष्ठी में लोगों ने कहा कि आये दिन गंडौल चौक या रोड नम्बर 17 पर सड़क दुर्घटना हो जाती है। जिसका मुख्य कारण सड़कों का अतिक्रमण है। अंचल कार्यालय द्वारा अतिक्रमण हटाने की दिशा में ठोस पहल नहीं की जाती है। लोगों ने जिला एवं अंचल प्रशासन से इन दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से रोड नंबर 17 को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है। बघवा पंचायत के मुखिया चिरंजीव चौधरी, संरपच कमलैश कुमार, कन्हैया प्रसाद सिंह, रामविनय यादव, राम सागर साहु, कन्हैया चौधरी, दीपक यादव, संजय यादव, घनश्याम चौधरी, नवीन चौधरी, श्याम पासवान ने अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से इस समस्या को गम्भीरता से लेने का आग्रह किया है। सीओ मो. अहमद अली अंसारी ने बताया कि रोड नंबर 17 से अतिक्रमण हटाने की दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस