कालाबाजारी को ले जा रही दो टेंपो चावल जब्त

सहरसा। दो टेंपो पर कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे खाद्यान्न को तरियामा पंचायत के तुर्की गांव के ग्रामीणों ने पकड़कर प्रशासन को सूचित किया। सूचना पर अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बीडीओ व थाना को कार्रवाई का निर्देश दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने दोनों टेंपो को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि बिना नंबर के दोनों टेंपो पर से 17. 5 क्विटल सरकारी अनाज ले जाया जा रहा था जिसे जब्त कर लिया गया गया है। हिरासत में लिए गए चकभारो पंचायत के एकपरहा निवासी अमृत गुप्ता एवं दूसरे चालक ऋषि कुमार सादा के विरुद्ध सरकारी अनाज की कालाबाजारी व खरीद-फरोख्त करने की प्राथमिकी दर्ज की गई। अनाज किसका था इसकी छानबीन की जा रही है। हालांकि इस कालाबाजारी को लेकर तुर्की गांव के एक युवक के द्वारा वीडियो वायरल किया गया है। जिसमें स्पष्ट रूप से किसी एक डीलर का सरकारी अनाज होने की बात कही जा रही है। जिसकी छानबीन में भी प्रशासन जुटी हुई है।

सूबे में सामुदायिक संक्रमण की बन रही स्थिति : कांग्रेस यह भी पढ़ें

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार