इंटरनेट डेस्क। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब ये संख्या साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच चुकी है। इसी बीच कोरोना के तीन नए लक्षण सामने आए हैं। इन्होंने स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैं। नाक बहना, उबकाई आना और डायरिया भी कोरोना के लक्षण हो सकते हैं।
अमेरिका की मेडिकल संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने कोरोना के इन तीन नए लक्षणों के बारे जानकारी दी है। ये तीनों ही लक्षण बारिश के मौसम में हमेशा से ही भारत के लिए चिंता का कारण रहे हैं।
अभी तक बुखार आना, सांस लेने में परेशानी, सूखी खांसी और थकावट जैसे शारीरिक बदलाव को ही कोरोना के प्रमुख लक्षणों में माना जाता है। इन लक्षणों के सामने आने के बाद ही व्यक्ति को कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी जाती है। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार रात तक 5, 41, 040 हो गई है। जबकि ये वायरस 16 हजार से अधिक लोगों की जान ले चुका है।